नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय जीवन मूल्यों से होगी ओत प्रोत – कुमावत

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विद्या भारती विद्वत परिषद् के तत्वाधान में मंगलवार को भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को लेकर वेबीनार का आयोजन हुआ समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार खंडेलवाल व सदस्य कुंजबिहारी राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर वेबीनार का आयोजन जूम एप पर किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता किशन गोपाल कुमावत प्रांतीय सचिव विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 स्कूली शिक्षा के लिए अनेक परिवर्तन लायेगी l सामाजिक व आर्थिक रूप से वंचित जिलों व स्थानों पर विशेष प्राथमिकता दी जाएगी शिक्षा पाठ्यक्रम में परिवर्तन और पाठ्य सामग्री के साथ साथ छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए कौशल विकास पर अधिक जोर दिया जाएगा l साथ ही यह रोजगार को बढ़ाने वाली होगी l नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी lनई शिक्षा नीति भारतीय जीवन मूल्यों से ओत प्रोत होगी छात्रों को इस शिक्षा नीति से मातृभाषा में शिक्षण करवाया जाएग वेबीनार अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर, सदस्य नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी ने नई शिक्षा नीति बालक के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया राजेन्द्र कुमार शर्मा जिला सचिव विद्या भारती शिक्षा संस्थान ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। गिरिराज वर्मा प्रधानाचार्य मांगरोल ने नई शिक्षा नीति विषय पर प्रस्तावना प्रस्तुत की संचालन सत्यनारायण मेघवाल प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली ने किया वंदना राजेश कुमार नामा ने की इस वेबीनार में संकुल के शिक्षाविद् सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के आचार्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सम विचारी सामाजिक संगठनों के 85 कार्य कर्ताओं ने भाग लिया आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ यह जानकारी विद्या भारती विद्वत परिषद के प्रचार विभाग द्वारा दी गई।कुंज बिहारी राठौर वेबीनार प्रभारी ने सबका आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद