कोविड-19 को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं रहें दुरुस्त- डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण के संबंध कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड 19 को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें तथा जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनसे लगातार स्वास्थ्य आदि के बारे में फीडबैक अवश्य लिया जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना व अपने कर्मचारियों का शत-प्रतिशत कोरोना टेस्ट करा ले इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य एवं कंटेनमेंट जोन्स में गहन सर्विलांस का कार्य कराएं कोविड-19 एवं नान कोविड अस्पतालों की स्थिति में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे सैंपल लेने एवं सैंपल के सापेक्ष हो रही जांच की समीक्षा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की स्थिति एंबुलेंस की उपलब्धता एवं रिस्पांस टाइम कोविड धनात्मक मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में लगने वाले समय एवं सुविधा आदि की समीक्षा की। उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारियों से जानकारी कि किस तरह की समस्याएं प्राप्त हो रही है जो समस्याएं प्राप्त हो उनका तत्काल संबंधित विभागों से निस्तारण करा कर फीडबैक लें। तथा जो होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं उनका फीडबैक प्रतिदिन अवश्य लिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए किहॉटस्पॉट के क्षेत्रों का लगातार आप लोग भ्रमण करते रहे कहीं पर कोई आवश्यक वस्तुओं की समस्या नहीं होना चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उपजिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट