श्री राम एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ेगी अंतरराष्ट्रीय विमान।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में बनने वाले श्री राम एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होगा। और 2021 अंतर्राष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग कराये जाने की योजना है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण के साथ रनवे बनाये जाने का कार्य तेजी शुरू किया जाने की तैयारी है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के साथ देश विदेश अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। जिसको देखते हुए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में पर्यटकों की सुविधाओं को भी बढ़ाए जाने की तैयारी तेज कर दी है आने वाले पर्यटक हवाई मार्ग से भी बहुत सके इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के विमानों की लैंडिंग कराए जाने के लिए श्री राम एयरपोर्ट का निर्माण की गति को तेज करते हुए 2021 तक रनवे को तैयार करने की योजना है। जिसके लिए सरकार द्वारा दिये गए 525 करोड़ का बजट दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या में बनने एयरपोर्ट पर पहले चरण में 200 सीटर हवाई जहाजों का संचालन शुरू किया जाएगा और दूसरे चरण में बड़े आकार के बोइंग-777 विमान को उतारने की तैयारी होगी।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।