राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा,30 नवंबर,2019 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक कोलूखेड़ा ग्राम हाल मुकाम छबड़ा इंद्रा कॉलोनी निवासी बद्रीनारायण शर्मा की राजकीय सेवानिवृति पर स्टॉफ साथियों नें शनिवार,30 नवम्बर,2019 को सादा विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयीं।इसी विद्यालय में रहे भूगोल के पूर्व व्याख्याता शंकर लाल नागर नें भी शर्मा जी के नीजी आवास पर पहुंच उनको शिक्षा सेवा के शानदार ओर यादगार वर्ष गुजार,बेदाग सेवानिवृति होने पर श्री हनुमान सिद्ध साधनाश्रम,भुवाखेड़ी पर संचालित अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी की ओर से कर्मयोग का गीता ग्रन्थ,कर्मशास्त्र,भगवा अंग वस्त्र तथा आश्रम की ओर से प्रशंसा पत्र सोप शर्मा को सेवानिवृत पर बधाई ओर शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं तथा आगामी जीवन समाज सेवा में लगाने हेतु अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र से जुड़ने का आग्रह किया।विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सतेंद्र भार्गव से मिली जानकारी के अनुसार शर्मा का जन्म छबड़ा तहसील के कोलूखेड़ा ग्राम में हुआ था शर्मा की शिक्षा-दीक्षा पर ग्रामीण जन जीवन का गहरा प्रभाव पड़ा जिससे शर्मा नें अपना कर्म क्षेत्र शिक्षा का मार्ग चुन जन-जन तक शिक्षा की पहुंच के लिए 1981 में शिक्षक बन शैक्षिक जीवन का सफर चांचौड़ा के मिडिल स्कूल से शुरू किया।चांचौड़ा ग्राम से सन 1995-96 में पदौन्नति पर शर्मा जी अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक बन गुगोर मिडिल स्कूल में आये यहां लम्बे समय तक ग्रामीणों के मध्य रहकर अनेक ग्रामों में शिक्षा की अलख जगाई।शर्मा जी इन दिनों स्वर्गीय प्रधान मंत्री इंद्रा ग़ांधी के सुझाये नारों से भी प्रभावित हुए और इन्होंने स्कूल प्रशासन के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी इनको लागू किया नारों की छाप दूरदृष्टि, पक्का इरादा,कड़ी मेहनत अनुशासन के मापदण्ड स्कूल में अपनाएं ओर स्वयं सीखे ओर बालकों को सीखाये गये जिससे समय पालन का असर होने पर अपनी छाप छोड़ी।विद्यालयों में तत्कालीन आपके शिक्षा के लिए किए गए कार्य ओर योगदान को शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी और सत्यता के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे।गुगोर विद्यालय में आपके कठोर अनुशासन और समय पालन के नियम के कारण तबादला पर आपके स्कूल में गये अध्यापक भी आपके अनुशासन के समक्ष नतमस्तक हुये।गुगोर में लम्बे समय बाद आप बाहरी ग्राम के विद्यालय में रहे और अंग्रेजी का अध्यापन कार्य किया।सत्र 2014-15 में आप बाहरी से स्थानान्तरण होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक पद पर आये यहां रहकर आपके कार्यकाल में बालकों नें विद्यालय में जो अनुशासन सीखा वो सदैव उनके जीवन मे यादगार बन उनका आगे के जीवन मे मार्गदर्शन करता रहेगा। विद्यालय परिवार नें प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आपका सादा विदाई समारोह आयोजित कर स्कूल प्रांगण में तिलक,चंदन,साफा बंधन कर स्वागत सत्कार किया गया।दूल्हे की तरह घोड़ी पर बिठा शर्मा को विद्यालय परिवार और उनके शिक्षा के क्ष्रेत्र में विगत वर्षों सहयोगी रहे कई साथी जिनमें गोंविन्द शर्मा, प्रमोद शर्मा प्रेमनारायण शर्मा,रामस्वरूप वर्मा,अशोक शर्मा,राधाकिशन मीणा,सतेंद्र सहरिया,चंपालाल मीणा,बाबूलाल सुमन,हुकम चंद धाकड़,सतेंद्र भार्गव,रामकल्याण वैष्णव,नवल किशोर नागर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शर्मा,बाबूलाल जी मीणा,जानकी लाल नागर,रामकल्याण भार्गव,प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद नामदेव,ओम प्रकाश मीणा,नरेश जी,रामकरण मेहता,बृजेश मीणा,सुभाष मीणा,राजमल भार्गव,ग्रीन पार्क के शर्मा जी,संतोष जैन,चंद्रप्रकाश गुप्ता,अशोक भार्गव,शिक्षिका मोनिका,सरिता गुप्ता,संतोष शर्मा,विजया शर्मा,शंकुन्तला मादावत सहित शर्मा जी के परिवार के सदस्य भी जुलूस में मौजूद रहे जुलूस बेंडबाजो के साथ स्कूल से चल मुख्य बाजार ,आजाद सर्किल,जैन धर्मशाला,सब्जी मंडी ,इंद्रा कॉलोनी वार्ड 5 से होता हुआ शर्मा जी के हनुमान मंदिर के पास स्थित आवास पर पहुंचा जहां शर्मा जी के परिवार नें उनका तिलक,माला ओर आरती-वंदन से स्वागत किया तथा अन्य साथियों नें भी आवास पर पहुँच शर्मा जी को शानदार बेदाग सेवानिवृति होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं।शर्मा परिवार ने जुलूस के साथ घर पहुँचे अतिथियों का जल-पान से स्वागत सत्कार किया ओर सबका आभार जता आगे भी सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा*
You must be logged in to post a comment.