टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू रुद्रपुर भगाही गांव में भ्रमण कर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित व छुटे हुए लोगो से भेट कर उनकी कुशलता जानी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।भाजपा सरकार नीतियों व योजनाओं से ग्रामसभा के लोगो को रूबरू कराने टाण्डा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू ने आज प्रातः 9 बजे बसखारी ब्लाक के रुद्रपुर भगाही गांव में भ्रमण कर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित व छुटे हुए लोगो से भेट कर उनका हालचाल लिया और योजनाओं के लाभ से किन्ही कारण वश छुटे हुए पात्र को आवश्यक कार्यबाही के लिए कागजात उपलब्ध कराने के लिए अपने कार्यकर्ता नियुक्त किये ताकि शीघ्र वंचित लोगो को लाभ दिलाया जा सके इस दौरान श्याम बाबू ने गांव की माताओं बहनो को बताया कि भाजपा की सरकार नित नए योजनाओं से लोगो के सेवा करती रहती है और हमारा भी यही प्रयास रहता है कि आपके बीच मे आकर आपको अपना होने का एहसास कराऊँ आज़ादी के बाद जिस प्रकार क्षेत्र की जनता ने अपना आशिर्वाद दिया उसका मुझे अभिमान है यह जो ऋण जनता ने मुझे दिया है वह सेवा के माध्यम से मैं चुकाना चाहता हूं इसका प्रयास मेरा हमेशा रहता है।भ्रमण के दौरान मण्डल महामंत्री प्रदीप राजभर, ओम प्रकाश राजभर,दशरथ,रामकोमल आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर