राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के समिप ग्राम हरनावदा जागीर में संचालितश्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा के फार्म ओनलाइन भरे जाएंगे। कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा 2020 के प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष के परीक्षा के आवेदन 4 दिसंबर से भरे जाएंगे महाविद्यालय के प्राचार्य श्री धारासिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि 4/12/2019 से लेकर 18/12/2019 तक सामान्य परीक्षा शुल्क से फार्म ओनलाइन भरे जाएंगे इसके पश्चात 100 रुपए विलंब शुल्क से फार्म भरने की अंतिम तिथि 19/12/2019 से लेकर 02/1/2020 है। छात्र छात्राएं श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में हार्ड कॉपी दिनांक 4/12/2019 से लेकर 7/1/2020 जमा करा सकते हैं। यह हार्ड कॉपी कार्यालय समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.