राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र में : विधानसभा मुख्यालय मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर लगभग 1 किलोमीटर पश्चमी दिशा की ओर बाहरी गांव के पास निकल रही रेतीली नदी से गुजरनें वाले मार्ग पर वर्षों पुरानी पुलिया बनी हुयीं है यही से छबड़ा-छीपाबडौद के लिए सम्पर्क सड़क मार्ग भी जाता है जिससें होकर प्रतिदिन सेकड़ो हल्के,मध्यम और कभी-कभी भारी वाहनों का गुजरना भी होता रहता है।क्षेत्र में विगत दिनों अधिक वर्षात होनें से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी ओर रास्ते की पुलियाओं के ऊपर भी गहरे गड्ढे बन गये,छबड़ा से छीपाबडौद की ओर जानें वाली क्षतिग्रस्त सड़क के गड्ढे तो विभाग द्वारा ठेकेदार द्वारा भर दिए गये परन्तु बाहरी नदी की पुलिया के गड्ढे छीपाबडौद साइड की तरफ नही भरें गये इन दिनों सर्दियों का मौषम चल है ओर ब्लॉक में आये दिन मौषम खराब हो रहा है और प्रातःकाल घना कोहरा ओर धुंध छायी हुयीं रहती है दोनों ओर से वाहन जब पुलिया पर क्रॉस करते है तो गड्डों में वाहन चालक के न चाहते हुए भी टकराने के भय से दूसरे को वाहन गड्ढे में उतारना ही पड़ता है और वो वाहन मुड़ते ही गिर ही जाता है।मंगलवार की सुबह घने कोहरे ओर धुंध के कारण अचानक आयी पिकप ओर ट्रेक्टर के आने के कारण एक बाइक सवार गड्डे में गिरते गिरते बचा।बाहरी ग्राम वासियों नें बताया कि वर्षात के बाद पुलिया पर मरम्मत के नाम पर कुछ कंकड़ ओर फैक्ट्री की राख मिला डाली गयीं उसके बाद किसी ने आज तक सुध नही ली।पुलिया के निर्माण के समय से ही इस पर सुरक्षा दीवार या रैलिंग भी नही लगायीं गयीं है रुकावट नही होनें से इस पुलिया से कई जानवर गिर चुके ओर मोटर साइकिल चालकों की विगत वर्षों मृत्यु तक हो चुकी है फिर भी इस पर काम नही हुआ अब शायद सड़क निर्माण विभाग को किसी ओर बड़ी दुर्घटना का इंतजार है ओर तभी राजस्थान का विभाग भी उचित मुवावजा देकर साथ मे घटना के बिल,बाउचर बनाकर ही चेतेगा।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.