गौमांस तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर : गोवंशीय पशुओं का वध कर गोमांश की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तगण को पुलिस ने गिरफ्तार किया व दो गोवंशीय पशु व गोबध उपकरण भी बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम अरन्द स्थित स्कूल के पास स्थित ढाक के जंगल में समय करीब 03.10 A.M. पर गोवंशीय पशुओं का वध कर उनके गोमांश को विक्रय करने की तैयारी करते समय मय जिन्दा दो गोवंशीय पशुओं ( एक गाय, एक बछडा) व गोबध के उपकरणों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभि0 मो0 शाकिब उर्फ टेलर पुत्र मो0 गुफरान उर्फ मिस्टर नि0गण अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर,अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया,जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/2020 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधिनियम/ 5B उ0प्र0 गो-वध (संशोधन) अध्यादेश-2020 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा।

अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक