शराब के नशे में धुत शराबी ने कि अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)अटौरा चौकी के अंतर्गत पूरे झम्मल पोस्ट सुल्तानपुर खेड़ा मे विनोद पुत्र रामकरन लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के मुताबिक

परिजनों का कहना है कि मृतक विनोद उम्र 22वर्ष आय दिन शराब के नसें में धुत रहता था आयदिन घर वालों से लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज किया करता था
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक वर्ष पहले अनारकली पुत्री रमेश ग्रा0 पूरे महिपत पोस्ट अटौरा थाना गुरु बक्शगंज से भगा कर लाया था
आज रात्रि लगभग 2-3बजे घर से लैटरिंग गया हुआ था जो लौट कर नहीं आया
सुबह जब ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि मृतक विनोद पेड़ से गले में फंदा डालकर मृत अवस्था में झूलता हुआ मिला मृतक विनोद के पास से मोबाइल फोन मिला जिसका नंबर 8858967211 था
सूचना पर पहुंची पुलिस अटौरा चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ कर पंचनामा ग्राम प्रधान ईश्वरदीन के द्वारा करा दिया गया तथा लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्त कर दिया गया

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली