चोरी की योजना बनाने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

केराकत, जौनपुर : थाना केराकत पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोर को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल को बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी केराकत महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व नेतृत्व में उ0नि0 राजनारायण चौरसिया प्रभारी चौकी सर्की थाना केराकत जनपद जौनपुर द्वारा मय हमराह तलाश अपराधी/वाँछित को मुखबिर खास की सूचना पर सुरतपुर तिराहे के पास से चोरी की योजना बनाते समय अभियुक्त गण 1. मुन्ना बनवासी पुत्र दयाराम बनवासी नि0 सकरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 2. किरया उर्फ डलई बनवासी पुत्र कमोमल वनवासी नि0 कुकहा थाना गौराबादशाहपुर 3. संजय वनवासी पुत्र पतिराज बनवासी नि0 कन्हौली थाना केराकत को दो लोहे की राड ( नुकीली ) एक पेचकश, चोरी की 03 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्य़वाही की जा रही है।

अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक