समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) बरेली

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

फरीदपुर बरेली ।आज समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विशाल सागर के नेतृत्व में 10 सूत्री ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित उप जिलाधिकारी को सौंपा ।वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना सागर ने भी एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज अलग-अलग भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विश्व राजा को सौपे ।प्रशासन को जैसे ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन देने की भनक लगी तत्काल समाजवादियों को पूर्व विधायक डॉक्टर सियाराम सागर के आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया ।भारी पुलिस व पीएसी बल लगा दिया गया।पुलिस ने नगर की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया था। ताकि समाजवादी कार्यकर्ता एकत्रित न हो सके ।सबसे पहले जैसे ही समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विशाल सागर के नेतृत्व में समाजवादियों का काफिला ज्ञापन देने निकला ।उन्हें आवास पर ही पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया ।और उप जिला अधिकारी विश्व राजा ने आवास पर ही पहुंचकर समाजवादियों का ज्ञापन लिया ।समाजवादियों ने ज्ञापन में मांग की कि अतिवृष्टि बाढ़ से नष्ट किसान की फसलों की क्षतिपूर्ति दी जाए ,किसान का गन्ना बकाया भुगतान शीघ्र कराने बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने ,बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने तथा कोरोना संक्रमण में बकाया वसूली रोकने ,फर्जी एनकाउंटर बंद हो हिरासत में मौतों की न्यायिक जांच हो, छात्रों की 5 माह की लाक डाउन अवधि की फीस माफ हो, वीकेंड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू हो ,अपराधों की रोकथाम हो, सरकारी सेवाओं में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगे, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाकर उनका उत्पीड़न बंद हो, जब तक राज्य सरकार रोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था न कर सके उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए ,