नरेश मीना की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में हाड़ौती युवा मंच यव किसान नेता और कार्यकर्ताओं ने एकराय होकर नरेश मीणा की रिहाई को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपजिला धिकारी छीपाबड़ौद को ज्ञापन सौंपा तथा इस दौरान हाडोती युवा मंच और किसान कार्य कर्त्ताओं और नेताओं ने छिपाबड़ोद कस्बा क्षेत्र के डोलम चौराहा अंबेडकर सर्किल पर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया तथा नारेबाजी के दौरान हाडोती युवा मंच के अध्यक्ष मनोज जारवाल ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भैजा गया संदेश में राजस्थान सरकार में भ्रष्ट मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को भ्रष्ट मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटा देना चाहिए और राजस्थान सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए हैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से निरस्त किया जाए इसी को लेकर हाड़ोती युवा मंच के एवं किसान नेताओं ने अध्यक्ष जारवाल की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी को उपखंड मुख्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा इस दौरान जारवाल के साथ एक सौ से अधिक युवा मौजूद थे उसके बाद हाड़ौती युवा मंच और किसान नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर राजस्थान सरकार में गौपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाडोती के छोटे किरोड़ी नरेश मीणा की रिहाई को लेकर विरोध प्रकट किया इस दौरान हाड़ौती युवा मंच के अध्यक्ष मनोज जारवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हाड़ौती युवा मंच के अध्यक्ष मनोज जारवाल व धनराज टाटू के नेतृत्व मे नरेश मीना की रिहाई के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलेक्टर छीपाबडौद को ज्ञापन दिया गया।दिनांक 17 सितम्बर को अवैध बजरी के ट्रक को रोककर उसके खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए नरेश मीना पूर्व महासचिव राजस्थान विश्व विद्यालय अपने समर्थकों के साथ गांधीवादी तरीके से कवाई थाने के बाहर धरने पर बैठ गया था लेकिन कवाई पुलिस थाना द्वारा लाठीचार्ज कर नरेश मीना व समर्थको के साथ मारपीट की गई तथा नरेश मीना व 9 अन्य साथियों के खिलाफ संगीन धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है नरेश मीना को 48 घण्टे मे नहीं छोड़ने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई तथा भ्रष्टाचार मे लिप्त मंत्री की नारेबाजी कर बरखास्त करने की मांग की गई

इस अवसर पर हाड़ौती युवा मंच के अध्यक्ष मनोज जारवाल धनराज टाटू दिलराज टाटू परमानंद कोहड़ी, मांगीलाल पचकुई , रुकम रूपपुरा, गिरिराज खालकर मिन्टू गुर्जर, बबलू वैष्णव भँवर सिंह, महेश वैष्णव सोनू गुर्जर के साथ सैकड़ौ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद