राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में छीपाबडौद ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में केन्द्र की किसान विरोधी भाजपा सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार पन्नालाल रेगर को ज्ञापन सौंपा।ब्लाक कांग्रेस कमेटी छीपाबडौद के मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश की प्रतियां जलाई और तहसील कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी केंद्र सरकार द्वारा जन विरोधी कृषि विधेयक को लोकसभा व राज्यसभा में पारित कर दिया यह विधेयक किसान विरोधी है इससे किसानों का अहित होगा एवं पूजी पतियों को फायदा होगा मोदी सरकार के कृषि विरोधी काले कानून से किसानों को कृषि उत्पादन विपणन समिति किसान मार्केट खत्म होने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा मोदी सरकार किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बनाना बना रही है किसान हित को दरकिनार करते हुए लागू किए गए है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जारी अध्यादेशों के विरोध में श्रीमान राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध है कि इन विधेयक को पुनर्विचार के संसद में वापस भेजा जाए और इस विधेयक पर हस्ताक्षर करवाने का आग्रह करते हैंब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मीणा जिला परिषद सदस्य रामकरण मालव रशीद भाई, महफूज अली सय्यद मूलचंद शर्मा सिद्दीक भाई नीम नीमथर, गिर्राज कालखर, शब्बीर मंसूरी मांगीलाल गुर्जर, धनराज मीणा परमानंद मीणा कोहड़ी भंवर सिंह पवार, जाकिर बीलेंडी, सौभाग मल नागर, अंकित त्यागी, रानू बना, रमेश मीणा भटगांव इकराम अली, गिर्राज नागर, भूपेंद्र सेन, नरेंद्र गुर्जर श्यामसुंदर सुमन, मनोज मीणा जरवाल तोलाराम मीणा, मोहम्मद अजहर, सूरज झनझनी, संजय मीणा प्रधान सिंह कंवर लाल मीणा आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी अध्यादेश की प्रतियां जलाई व अध्यादेश को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.