उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) अमेठी रविवार को समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ देवमणि तिवारी का जन्मदिन युवा चेतना मंच उत्तर प्रदेश कलावती लालजी इण्टर कालेज चतुर्भुज पुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ देवमणि तिवारी कई सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। शैक्षिक संस्थानों को समाज में निरन्तर नैतिक एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा के संकल्प के साथ समाज में शिक्षा को नयी दिशा प्रदान कर रहे हैं। अनेक शैक्षिक संस्थानों के संस्थापक व प्रबन्धक डा देवमणि तिवारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा समाज को नई दिशा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के इस संकट घड़ी में किसी भी जाति धर्म एवं वर्ग के एक भी विद्यार्थी आर्थिक संकट के कारण शिक्षा से वंचित न रह पाये। इस शुभ अवसर पर केशरी प्रसाद शुक्ल, दिनेश तिवारी,अरूण द्विवेदी व इत्यादि लोग मौजूद रहे।।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी
You must be logged in to post a comment.