राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल मांगरोल उपखंड के रायथल क्षैत्र के मून्डली भैरूजी गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला व बच्चो के साथ मातृ वंदना रैली निकालकर गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजनाओं के बारे जानकारी दी ,कि जो महिला पहली बार गर्भवती होती है उनको प्रधानमंत्री मातृवंदना योजनाओं के फार्म भरना चाहिए है जिससे प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ मिल सके जेसे गर्भवती होते ही आंगनवाड़ी में पंजीकरण करवाये व पहला टीका लगवाये ,ओर साथ ही पहली किस्त का फार्म भरा जाये जिससे प्रधानमंत्री योजना की पहली किस्त 1000 हजार रुपये मिल जाये फिर 180 दिन दूसरी किस्त का फार्म भरा जाये जिसके 2000 हजार रुपये ,मिल जाये ,ऐसे ही तीसरी किस्त जो की महिला के प्रसव के साढ़े तीन महीने के बाद वह भी 2000 हजार रुपये ,यह जानकारी सभी गर्भवती व गांव महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती शर्मा ने दी साथ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा बाई आशा सुशील मीणा गांव की महिलाओं व बच्चों ने इस रैली भाग लिया
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल*
You must be logged in to post a comment.