राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता 4 दिसंबर अंता कस्बे के खेमजी पार्क सीसवाली रोड पर राष्ट्रीय मेघवाल विकास संघर्ष सिमिति की ओर से वृक्षारोपण व बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे सिमिति के द्वारा होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई यह भी निश्चय किया गया की आगामी 5 दिसंबर को राष्ट्रीय मेघवाल विकास संघर्ष सिमिति की मीटिंग दोपहर 12 बजे खेमजी पार्क अन्ता पर करने का निर्णय लिया गया इस बीच बैठक में उपस्थित सिमिति के योगेन्द्र जादम ने बताया की सभी युवाओ को शिक्षा की ओर अग्रसर करके उन्हें मार्गदर्शन करे।बैठक में मुख्य आदरणीय समाजसेवी अनिल डाबरी,नरेन्द्र मेघवाल, कमल खजूरना व महेंद्र पटोन्दिया रहे।
बैठक में सिमिति के रेलवे गुरु प्रेम जी सर,रवि मेघवाल, नरेन्द्र मेघवाल, कमल खजूरना,राकेश राय,महेन्द्र काचरी,दीपक जादम,सौरभ थामखेड़ा,सुनिल खजूरना सदस्य सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*
You must be logged in to post a comment.