विशेष अभियान में 210 किलो लहन नष्ट तथा 67 क्वार्टर देशी व 59 लीटर कच्ची शराब बरामद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान में समस्त थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी जिसमें लगभग 210 किलो लहन महुआ बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया तथा 10 अभियुक्तों को 67 क्वार्टर देशी शराब व 59 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
(1). प्रभारी निरीक्षक रैपुरा सुशील चन्द्र शर्मा व थाना रैपुरा की टीम तथा आबकारी निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी व उनकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम इटवां में छापेमारी कर मौके से लगभग 120 किलो लहन महुआ बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।
(2). उ0नि0 सुरेश कुमार यादव थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम रामपुर से अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर को 15 लीटर कच्ची शराब, 60 किलो लहन महुआ व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
(3). उ0नि0 अवधेश कुमार मिश्रा थाना मानिकपुर तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम सरहट से अभियुक्त रणधीर पुत्र जगन्नाथ व कमली पत्नी रामस्वरुप निवासीगण सरहट थाना मानिकपुर को 10 लीटर कच्ची शराब, 30 किलो लहन महुआ व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
(4). अनिल कुमास साहू चौकी प्रभारी सरैंया तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त सुलेमान कोल पुत्र मोतीलाल निवासी विनय नगर काली घाटी थाना मानिकपुर चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
(5). अजीत कुमार सिंह चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त मिथलेश कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी तरांव थाना भरतकूप को 15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
(6). उ0नि0 देवेन्द्र कुमार ओझा थाना बरगढ़ तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त गुल्जार सिंह पुत्र कटैया डांडी थाना बरगढ़ चित्रकूट को 35 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
(7). उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना बहिलपुरवा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामजीत पटेल पुत्र हेमराज निवासी बड़ी मडैयन थाना बहिलपुरवा तथा अभियुक्त नत्थूराम पुत्र कल्लूराम निवासी घाटाकोलान थाना बहिलपुरवा को 05-05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
(8). उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना पहाड़ी तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र सिद्धनारायण पाण्डेय निवासी देवल थाना पहाड़ी को 17 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
(9). उ0नि0 रामराज थाना भरतकूप तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त रजौली रैदास पुत्र कल्लू निवासी खरहा हरदुआ थाना नयागांव जनपद सतना म0प्र0 को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
(10). उ0नि0 सलाउद्दीन खां थाना मारकुण्डी तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त बनवारी कोल पुत्र परसन कोल निवासी टिकरिया थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट को 04 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट