उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली। पत्नी की बेवफाई पति को नहीं आई रास तो हत्या जैसी वारदात को दिया अंजाम। और पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार कर बन बैठा हत्यारोपी मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग चर्च की है। बताते चलें कि लगभग एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात युवक द्वारा उम्रदराज युवक बाबादीन उर्फ जागेश्वर निवासी पकरा गिरफ्ता थाना भदोखर व वर्तमान पता सोनिया नगर शहर कोतवाली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हत्यारोपी फरार हो गया था। मृतक के भतीजे कामता पुत्र रामेश्वर पकरा गिरफ्ता की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की प्रेमिका के पति लल्लू पुत्र ब्रह्मा निवासी सराय दामू थाना भदोखर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था। इधर पुलिस फरार चल रहे हत्यारोपी को पकड़ने के लिए प्रयास में जुटी रही। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और फरार चल रहे हैं लल्लू गौड़ को परशदेपुर रोड गजोधर पुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष मिल एरिया अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपी लल्लू ने बताया कि उसकी पत्नी काफी दिनों से उसे छोड़कर मृतक के साथ घूम रही थी। कई बार उसे समझाया गया लेकिन वह नहीं मान रही थी। यही नहीं पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी व पत्नी के बीच मुकदमे बाजी भी चल रही थी। इसी बीच लल्लू ने पत्नी के प्रेमी को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने लल्लू को सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की छानबीन करने में जुटी है।
जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.