शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर की भूमि पर ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण कराए जाने से गम्भीर स्थिति बन गई है।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामूलाल की देखरेख में बहुत तेज गति से निर्माण प्रारम्भ होने पर प्रधानाध्यापक दिनेश नारायण सिंह ने शासनादेश के बारे में उनको बताते हुए निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। निर्माण को विद्यालय भूमि पर न होने की बात कहकर निर्माण जारी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ,बसखारी को लिखित सूचना दी। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर भूमि नपवा देवें तब निर्माण कार्य करावें।प्रतिनिधि द्वारा न लेखपाल को बुलाया जा रहा है और न ही निर्माण कार्य रोक रहे हैं।
ज्ञात हो कि शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय परिसर और विद्यालय भूमि में सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सकता।विद्यालय की कुल भूमि लगभग 10 विश्वा 61 धुर राजस्व अभिलेख में अंकित है। इस सम्बन्ध में पुनः खण्ड शिक्षा अधिकारी ,बसखारी को सूचित कर दिया गया है।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।