बी 0 पी 0 स्काउट दल स्वतंत्र ने मनाया विश्व शांति दिवस-

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर। विश्व शांति दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बी0 पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के अध्यक्ष श्री नौशाद अली सिद्दीकी के निर्देशन में तथा स्काउट मास्टर श्री मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में बी0 पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के सदस्यों द्वारा आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री देवीप्रसाद विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य श्री रामतीरथ विश्वकर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर आदर्श इंग्लिश एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री तनवीर मक्की , निरंजन लाल विश्वकर्मा , स्काउट मास्टर पवन कुमार चौरसिया, सुशील कुमार मौर्य , बादल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें तत्पश्चात बी 0 पी0 स्काउट दल स्वतंत्र द्वारा ग्राम हजियापुर और मोहल्ला अलीगंज में लोगों को बिस्कुट बांट कर विश्व शांति दिवस भव्य रूप से मनाया गया । जिसमें स्काउट दुर्गा प्रसाद ,हम्माद खान ,मोहममद अमजद, अब्दुल कय्यूम, अलबक्स खान, शौर्य कश्यप ने सहयोग किया।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर