आम आदमी पार्टी जौनपुर से कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाकर मुख्यालय पर जमकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर!आज अलोकतांत्रिक ढंग से भाजपा सरकार द्वारा किसान बिल पास कराए जाने के विरोध मेंआम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारे लगाए तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को कारपोरेट का गुलाम बनाने की साजिश रची गई है। जिला महासचिव आलोक राजभर ने कहा कि हमारे नेता राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किसान विरोधी बिल का संसद में विरोध किया वही आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में मुख्यालयों पर सड़क पर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं। केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा कि महिला, किसान, बेरोजगार और नौजवान के मुद्दों को आम आदमी पार्टी ही उठा रही है और सड़क से लेकर संसद को गर्म कर रखा है। यूथ विंग के जिलाध्यक्ष सुमंत यादव ने कहा कि भाजपा मेकिंग इंडिया लेकर चली थी और बेचिंग इंडिया पर पहुंच गई है। रेल, सेल, भेल, बीएसएनएल सब कुछ बेंच दिया। जीडीपी गड्ढे में गिर गई है। किसानों को कारपोरेट के हाथों गिरवी रखकर मोदी सरकार मोर को दाना खिलाने में व्यस्त है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गालिब शेख़, अमरनाथ यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जैदी नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरी, विशाल यादव रोहित यादव मोहम्मद फैज, विशाल प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जौनपुर