उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर भारतीय संस्कृति और परंपराओं के सम्मान में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन भारतीय नववर्ष पर अटल घाट गंगा बैराज पर जलस्तुति एवं शंखनाद के साथ अटल घाट में सुबह साढ़े पांच बजे शंखनाद,मंत्रोच्चारण और वाद्य यंत्रों से स्वागत और जल स्तुति की सूर्य को अर्ध्य देकर नववर्ष विक्रम का स्वागत किया।वही सुधांशु आश्रम और श्री रामकृष्ण वेद विद्यापीठ के 151 बटुकों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए शंख ध्वनि से स्वागत किया। महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा ढोल-ताशे पर भारतीय नव वर्ष के स्वागत का आह्वान किया।जल स्तुति एवं शंखनाद’से ऐसा सुंदर और अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया जिससे सप्तरंगी छटा बिखर गयी। माँ गंगा की आरती के बाद भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरते सांस्कृतिक आयोजन किए गए। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका मनीषा सिंह राजावत द्वारा भजनों की प्रस्तुति, बाँसुरी वाघ यंत्रों की जुगलबंदी के साथ शिव तांडव की प्रस्तुति आर्केस्ट्रा से दी गयी।वहीभारतीय नव संवत्सर स्वागत पारिवारिक समागम कार्यक्रम में मठ मंदिरों के संत एवं महंत,सामाजिक संगठनों,राजनीतिक संगठनों केपदाधिकारी,व्यापारिक संगठनों,विद्यालयों के प्रबंधकों,विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं,विशिष्ट जनों,छात्र एवं छात्राओं को अंग वस्त्र पहनकर एवं टीका लगाकर भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।संस्था के संरक्षक डॉ.संजय कपूर ने सभी आगंतुकों को आभार प्रकट किया।इस अवसर पर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित अग्रवाल,महामंत्री पं.कृष्ण कुमार दुबे,कोषाध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव,अमरनाथ,आशीष सचान,विनय आनंद,अनूप जैन,गुड्डन दीक्षित,सीमा जैन,मनोज चौरसिया,उपेंद्र यादव,सौरभ श्रीवास्तव,दिव्यांश मिश्रा,अजय कुमार दुबे,वरुण त्रिपाठी,कमल श्रीवास्तव,उत्कर्ष गुप्ता,अनुज पांडे आदि लोगों की सहभागिता रही कार्यक्रम का संचालन अनुराग सक्सेना ने किया ।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर