पूर्व विधि न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडे व उनकी पत्नी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन-

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के लालगंज आज पूर्व कैबिनेट मंत्री गिरीश नारायण पांडे व उनकी पत्नी बीनापांडे की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।चिक मंडी स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित सभा में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया,बालेश्वर मंदिर के प्राचीन पुजारी पंडित झिलमिल महाराज ने वैदिक मंत्रो के द्वारा शांति पाठ किया। कार्यक्रम में सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी, पूर्व विधायक अशोक सिंह पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता मौजूद रही दिवंगत दंपति के बेटे अनूप पांडे अनिल पांडे अजय पांडे उपस्थित थे श्री द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा की ऐसी

पुण्य आत्माएं रामायण वभागवत का सार है राजनीति में अब तक का मेरे जीवन में इतने सरल व सौम्य व्यक्तित्व के साथ कुछ समय राजनीतिक ज्ञान सीखने का मौका मिला आपकी दूरदर्शिता व सहजता को श्री परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं आपके बताएं मार्गदर्शन पर चलकर समाज सेवा करूंगी। सभा में दिवंगत दंपति के सामाजिक योगदान को याद किया गया सभी उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस मौके पे बैजनाथ विश्वकर्मा एमडी सिंह राहुल भदोरिया सूरज बाजपेई अमन बाजपेई नीरज मिश्रा विवेक शर्मा अनिल गुप्ता रामबाबू गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सौरभ सिंह सुनील त्रिवेदी आज लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया

 

रिपोर्ट जिला ब्यूरो रमणेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश

सचिन आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻

Leave a Reply