उपजिलाधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में माफिया खान मुबारक द्वारा अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई थी। जिसे हंसवर बाजार स्थित काम्पलेक्स जिसमें 20 दुकानें थी जिसकी कीमत लगभग 01 करोड़ 40 लाख रूपये है जिसे आज ध्वस्त किया गया ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। अम्बेडकरनगर के हंसवर थानाक्षेत्र के हरसम्भार निवासी माफिया खान मुबारक के खिलाफ प्रदेश विभिन्न जनपदों में 35 मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व में ही इसकी तीन करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त की जा चुकी है।
खान मुबारक गैन्ग व उसका करीबी फरार साथी अपराधी परवेज पुत्र सुबराती व रूबीना पत्नी परवेज निवासीगण मकदूमनगर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर। परवेज पुत्र सुबराती एक लाख रूपये का ईनामिया एवं रूबीना पत्नी परवेज पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इनकी लगभग 50 लाख रूपये की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।
अभियुक्त परवेज एवं रूबीना पर पंजीकुत अभियोग का विवरण*
01- मु0अ0सं0-129/18 धारा- 147,148, 149, 302, 307, 427, 120बी0 भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट थाना अलीगंज जनपद अम्बडकरनगर।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।