उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) कानपुर वाहिनी के कमांडेंट श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी , की अध्यक्षता में आज मुख्यालय में अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें कोरोना वायरस से जनित चुनौतियां तथा निराकरण के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई ।
आज वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में दैनिक जागरण कार्यालय रामनगर, पुराना रामनगर कॉलोनी , सामने चौक, शास्त्री चौक, राम जानकी मंदिर ,सीतापुर कॉलोनी राम नगर के आसपास के इलाके को तथा आसपास के इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण विहीन करने की कार्रवाई संपन्न की साथ ही 250 व्यक्तियो की कॉन्टैक्ट लेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।
कावा *Central Reserve Police Force Wives Welfare Association* अध्यक्षा श्रीमती रंजीता सिंह के नेतृत्व में कावा टीम द्वारा वाराणसी शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों की मदद से राशन संग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिसे पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।
प्रतिदिन की भांति आज भी सी/95 समवाय के कंपनी कमांडर श्री विकास कुमार, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/ ज्ञानवापी मस्जिद परिसर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नंदी हॉल, सुगम दर्शन केंद्र, बांस फाटक स्थित एटीएम केंद्रों, पुलिस चौकी, पोस्टों , पुलिस वाहनों को रसायन छिड़काव द्वारा वि-संक्रमित किया गया
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य चौबेपुर उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.