पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 हरिशंकर यादव मय हमराह का0 सत्येन्द्र साह व का0 अमरनाथ यादव के ग्राम जमीन रुधौली में दौरान चेकिंग वांछित व वारंटी चेकिगं में मु0अ0सं0-259/19 धारा 420,465,468,471 भादवि व 60 EX ACT व मु0अ0सं0 269/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर में वांछित चल रहे कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मेवालाल उम्र करीब 30 वर्ष जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मेवालाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-259/19 धारा 420,465,468,471भादवि थाना खेतासराय जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 269/19 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468 भादवि थाना खेतासराय जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 हरिशंकर यादव थाना खेतासराय जौनपुर।
2. का0 सत्येन्द्र साह, का0 अमरनाथ यादव थाना खेतासराय जौनपुर।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर