लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही 64 वीं प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही 64 वीं प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आज पहला मैच सद्भावना क्लब गोरखपुर बनाम स्पोर्ट्स हॉस्टल बरेली के मध्य खेला गया जिसमें कांटे का मुकाबला हुआ अंत में गोरखपुर ने बरेली हॉस्टल को 51 से हराया मैच प्रारंभ से ही उतार-चढ़ाव भरा रहा मैच के पहले हाफ में सद्भावना क्लब गोरखपुर ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसके कुछ ही मिनट बाद बरेली हॉस्टल की टीम ने गोल कर मैच बराबर कर दिया दूसरे हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिली काफी जद्दोजहद के बाद गोरखपुर ने पुणे गोल किया मैच में 21 से आगे हो गई इसके कुछ ही मिनट बाद बरेली हॉस्टल में भी गोल कर मैच बराबर कर दिया अंत में मैच का परिणाम पेनाल्टी से हुआ पेनाल्टी में गोरखपुर ने 21 से मैच जीत लिया इस प्रकार से मैच का परिणाम 51 से सद्भावना क्लब गोरखपुर विजय रहा इसके पहले इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक श्री उमेश द्विवेदी जी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया दूसरे मैच में ओमनी क्लब फतेहपुर बनाम टाउन क्लब लालगंज के मध्य भी कांटे का मुकाबला रहा मैच के 22 मिनट में टाउन क्लब लालगंज के खिलाड़ी घूवाल ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसके तुरंत बाद मैच के 25 मिनट में ओमनी क्लब फतेहपुर के राशिद ने अपनी टीम की ओर से पहला गोल कर मैच में बराबरी लादी दूसरे हाफ में 33 वें मिनट में ओमनी क्लब फतेहपुर के खिलाड़ी विपिन ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई टाउन क्लब ने 48 मिनट में भुवाल के द्वारा बोलकर मैच बराबरी पर छूटा इस प्रकार से दोनों टीमें बराबर रहे अंत में इस मैच का परिणाम भी पेनल्टी शूट से हुआ पेनाल्टी शूट में ओमनी क्लब ने टाउन क्लब को 2 _1से हरा दिया अंत में मैच का परिणाम ओमनी क्लब फतेहपुर के पक्ष में गया ओमनी क्लब 6-3 से विजई रहा कल का मैच झांसी बनाम कानपुर के मध्य खेला जाएगा इससे पहले दूसरे मैच का शुभारंभ लालगंज के वर्तमान चेयरमैन श्री राम बाबू गुप्ता के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार शुक्ल अवर अभियंता नगर निगम लालगंज रहे

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली