उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जन संघठन एवं जयस बिरसा ब्रिगेड ने बागली में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोनोग्राफी मशीन नहीं होने और आदिवासी सामुदायिक भवन एवं पोस्ट मेट्रीक कन्या छात्रावास भवन अधूरा होने को लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन संबंधित विभागों ने अभी तक इस ओर ध्यान नही दिया। सामाजिक कार्यकर्ता हिम्मतसिंह बछानिया ने बताया कि मंगलवार को पुन: जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत शासकीय पोस्ट मेट्रीक कन्या छात्रावास कॉलेज बागली अधूरा होने से गरीब बालिकाओं को सुविधा से वंचित होना पढ़ रहा है। आज भी कई आदिवासी छात्राएं अत्यन्त गरीब होने के कारण किराये के रूम लेकर अपनी पढ़ाई करने को मजबूर है।
आदिवासी सामुदायिक भवन बागली (बेहरी फाटे पर) विगत 5-6 वर्षों से अधूरा पढ़ा हुआ है। पूर्व में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया था, किन्तु आज तक विभाग द्वारा सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई। जिस कारण गरीब महिलाओं को प्रायवेट अस्पतालों में निजी एवं कर्ज के रूपये लेकर जाँच करवानी पड़ती है। जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आदिवासी गरीब महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी जांच एवं सोनोग्राफी के लिए शासन द्वारा मिलने वाली राशि मुहैया करवाई जाती है, एक भी महेला की जांच आज तक फ्री में नहीं करवाई गई। उक्त मांगो को लेकर संबंधित विभागों द्वारा आज दिनांक तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। उपरोक्त मांगों का निराकरण 15 से 20 दिनों में नही किया गया तो जनसंघठनों एवं जयस बिरसा ब्रिगेड जनआंदोलन, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन – प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य देवास
You must be logged in to post a comment.