बरौला गांव में ट्यूबवेल के कुएं में 25 फीट नीचे गिरा 1 बैल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आज दिनांक 24 सितंबर 2020 को थाना खीरों अंतर्गत बरौला एक सांडगांव में हनुमान पुत्र सुखा के ट्यूबवेल के कुएं में लगभग 25 फीट गहरे कुएं में 5 दिन पूर्व से एक सांड गिर गया था जिसको फायर सर्विस लालगंज रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके सांड को सकुशल बाहर निकाला गया फैन सर्विस लालगंज रेस्क्यू टीम इंचार्ज आनंद प्रताप सिंह लीडिंग फायरमैन उजागर सिंह फायरमैन जितेंद्र सिंह होमगार्ड मनोज कुमार होमगार्ड शिव शंकर द्विवेदी के द्वारा रेस्क्यू कार्य करके ग्राम वासियों की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया

क्राइम रिपोर्टर आलोक कुमार मौर्य रायबरेली