डॉ अंजना श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की पहली महिला निर्देशक चुनी गई

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि०10,मालएवेन्यू ,लखनऊ में हुआ शपथ ग्रहण समारोह,एमएलसी मा०विद्यासागर सोनकर जी रहे मौजूद

जौनपुर ।भाजपा नेत्री डॉ अंजना श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक उत्तर प्रदेश का निदेशक( डायरेक्टर) चुना गया जिस के संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन्हें बैंक के पदाधिकारियों ने व बैंक के एम डी ए के सिंह जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया । ज्ञात हो कि आजादी के बाद पहली बार जौनपुर जिले में किसी महिला को यह सम्मान प्राप्त हुआ है ,डॉ अंजना श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक का निदेशक (डायरेक्टर) बनाए जाने की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त हो गई है,और लोग उनके हुसेनाबाद स्थित आवास पर बधाई देने पहुंचने लगे है। बचपन से ही भाजपा के लिए समर्पित रहीं डॉ अंजना श्रीवास्तव छात्र संघ से राजनीति करते हुए तमाम पदों व सामाजिक कार्यों को करते हुए आज इस मुकाम पर पहुची हैं।डॉ अंजना श्रीवास्तव जिला गाजीपुर की प्रभारी व काशी क्षेत्र की मंत्री (महिलामोर्चा ) व जौनपुर जिले में गभीरन मण्डल की प्रभारी हैं ।भाजपा में दो जगह का प्रभार दिया गया जिसकी जनता में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। वह महिलाओं के हित के लिए हमेशा संघर्ष करती रही हैं साथ ही व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वांचल की अध्यक्ष (महिला शाखा) भी हैं तथा सुधा इंटर कॉलेज डोभी केराकत के प्रबंधक हैं उन्होंने अपनी नियुक्ति के संबंध में भाजपा के आला कमान व उत्तर प्रदेश सरकार तथा जनपद के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है इस दौरान हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय सुनील बंसल जी, प्रदेश अध्यक्ष मा० स्वतंत्र देव सिंह जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री काशी क्षेत्र मा०रत्नाकर जी,क्षेत्रीय अध्यक्ष मा०महेश चंद्र श्रीवास्तव जी, सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा०मुकुट बिहारी वर्मा जी ,विधान परिषद सदस्य व सहकारिता चुनाव प्रभारी मा०विद्यासागर सोनकर जी, चेयरमैन संतराम यादव जी, जौनपुर जिला अध्यक्ष आदरणीय पुष्पराज सिंह जी ,जिला अध्यक्ष मछली शहर आदरणीय रामविलास पाल जी,आदि ने बधाई दिया ।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला