जिलाधिकारी ने किया मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 05 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संबंधी बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व में किए गए 17 आवेदन जिनको बीमा कम्पनी ने खारिज कर दिया था उन आवेदनों को परीक्षण कराकर एवं बीमा कम्पनी की राय लेकर 17 आवेदन में से 13 आवेदन स्वीकार किए गए। 02 आवेदन में अभी रिपोर्ट आनी बाकि है एवं 02 आवेदन स्वीकार योग्य नही थे। स्वीकार किये गए आवेदकों को 05-05 लाख रूपये बीमा कम्पनी की तरफ से दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति आज आवेदन कर रहे हैं उनके प्रार्थना पत्र बीमा कम्पनी को सुपुर्द कर दिए जा रहे हैं बीमा कम्पनी अपनी राय देगी उसके उपरांत जिलाधिकारी के यहां से परीक्षण कराया जाएगा फिर एक तिथि निर्धारित कर सुनवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश, शाहगंज राजेश कुमार एवं बीमा कंपनी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर
———