*अमलावदा आली में शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमलावदा हाली मैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमलावदा आली में बुधवार को व्याख्याता पद पर पदोन्नत होकर गए देशराज मीणा एवं लखन लाल सैनी को विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासियों ने भव्य जुलूस निकालकर भावभीनी विदाई दी। प्रधानाचार्य नवलसिंह मीणा ने बताया कि लखनलाल सैनी ने विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं वृक्षारोपण में विशेष भूमिका निभाई । उन्होने स्वयं अपने पैसे खर्च करके वृक्षों की सुरक्षा का कार्य किया। वहीं देशराज मीणा ने भी विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रति समर्पित एेसे शिक्षकों का छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने पूरे गांव में बैंड बाजों के साथ भव्य जुलस निकाला एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इस अवसर हेमराज नागर डायरेक्टर, पूर्व सरपंच राजेंद्र रेगर, चंद्रप्रकाश नागर , धारासिंह मीणा, ललित नागर, महेंद्र नागर, बहादुर सिंह राजपूत, भजनलाल मीणा रूपचन्द मीणा, धर्मेंद्र सहरिया सहित अमलावदा आली, गुन्दलाई बेबड़ी, कल्याणपुरा गांवों के सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*