राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अटरू मुख्यालय के एक मोहल्ले में 13 वर्षीय नाबालिग दलित जाति की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ अटरू थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पूरी जानकारी के अनुसार यह घटना दशहरे के चार-पांच दिन बाद की बताई जा रही है , जिसमें 5 नाबालिग लड़को ने नाबालिग लड़की के साथ घर के पास स्थित एक बाडे़ में जबरन रेप किया। और उसे डराते धमकाते रहे साथ ही बालिका का वीडियो दिखाकर महीनों तक नाबालिग से रेप करते रहे । नाबालिग से गैंगरेप का परिजनों को जब पता चला जब वह गर्भवती हो गई। जिस पर अटरू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वह मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर असलम, जलाल, सोहेल, जीतराम, केकड़ा के खिलाफ भादस की धारा 376 डी ए ,5/6 पोक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट की धारा 3 में प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल बाराँ में महिला चिकित्सक द्वारा कराया जाएगा।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अटरु*
You must be logged in to post a comment.