राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल कोटा विश्वविद्यालय कोटा के सम्बद्ध अंतर महा विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का स्थानीय मां वैभव लक्ष्मी महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष विजय, अध्यक्षता धर्म कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, विशिष्ट अतिथि धन कुमार मीणा एनएस यूआई जिलाध्यक्ष, डॉ धीरेन्द्र सक्सेना, डॉ मूलचंद शर्मा आब्वर्जर कोटा विश्व विद्यालय कोटा, प्रवीण शर्मा रहे, सभी अतिथियों का विद्यालय के निदेशक प्रमेश चंद मीणा ने स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, शारीरिक शिक्षक मुकेश मेहरा ने बताया कि बुधवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया, जिसमें फाइनल मैच भारत माता कॉलेज किशनगंज तथा राजकीय महाविद्यालय बूंदी के बीच खेला गया जिसमें भारत माता कॉलेज टीम की विजेता रही। महाविद्यालय निदेशक प्रमेशचंद मीणा ने विजेता उप विजेता टीम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समारोह में रामचंद्र प्रजापति, भंवर लाल मीणा, प्रेम शंकर सुमन, नौशाद अली, महावीर, महेंद्र सिंह, जमुना शंकर, ललित चौधरी, अशोक नागर समस्त स्टाफ व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय सफल आयोजन में शारिरिक शिक्षक चंद्रप्रकाश राठौडर, गोपिवल्लभ चौरसिया, दीप्ति मदान, रिचा वर्मा, पूरणमल, रहुफ खान, जोधराज, शराफत में मुख्य निर्णायक में अहम भूमिका रही।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल*
You must be logged in to post a comment.