*मांगरोल में पंचायत राज से संबंधित 77 प्रगणको का प्रशिक्षण आयोजित किया गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल पंचायत राज चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन मांगरोल बुधवार को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पंचायत राज चुनाव की मतदाता सूचि का प्रारूप प्रकाशन की सूचना का प्रकाशन किया गया। इसके बाद तहसील कार्यालय मे पंचायत राज से सम्बन्धित 77 प्रगणको का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण निर्वाचन अधिकारी उपजिला कलक्टर डा०पूजा सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया प्रशिक्षण मे प्रगणको को बताया कि दिनांक 4 दिसम्बर से 13 तक जो दिनांक 1नवम्बर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओ के नाम जोडने और पलायन /मृतक/दोहरी पृष्ठी के दावे आपत्ती प्राप्त की जाएगी वही 7 और 8 दिसम्बर को प्रगणक सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर दावे आपत्तीयां प्राप्त करेगे।प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार रामकिशन मीणा,राजेन्द्र गोचर रामकल्याण सुमन आई एल आर मुकेश आई ए मौजूद रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल*