उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर शेरकोट। काफी लंबे समय से चली आ रही लोगों की समस्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार ख्वाजा के नेतृत्व में साई इंडियन गैस एजेंसी शेरकोट को एक ज्ञापन देकर मांग की है।
कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को ध्यान में रखते हुए यह मांग की गई है कि गैस वितरण द्वारा होम डिलीवरी के दौरान जो 30 से ₹40 अतिरिक्त लिया जाता है उसे बंद किया जाए तथा गैस सिलेंडरों में कम गैस मिलने पर माप काटा गैस वितरण के पास होना चाहिए ताकि सिलेंडर को तोल कर दिया जाए।
नगर में गैस की कालाबाजारी बंद की जाए साथ ही गैस एजेंसी द्वारा जो उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं उसमें अवैध वसूली की जा रही है उसे सरकार द्वारा निर्धारित दामों पर दिया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है की यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी गैस एजेंसी स्वामी की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद इशरत रियासत अली नदीम बॉस इमरान अहमद शेख निसार मोहम्मद शकील नौशाद अहमद नौबहार आजम शाहनवाज हुसैन आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।
रिपोर्ट दिव्या सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.