उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
सरपतहा, जौनपुर : थाना सरपतहाँ अन्तर्गत ग्राम प्रधान अमारी की हत्या में एक और वाछिंत अभियुक्त को नाजायज पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष सघन अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्वेक्षण में आज थाना सरपतहां पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान अमारी हत्या काण्ड व दिनांक 25.09.2020 को पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने वाला वांछित अभियुक्त बब्लू उर्फ रोहित सिंह यादव पुत्र समर बहादुर यादव निवासी भीलमपुर थाना दोस्तपुर जनपद को अतरौडा नदी पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो 01 नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । गौरतलब है कि इस घटना से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.