अयोध्या में बिना मास्क लगाये घूमने वालों 2585 व्यक्तियों के खिलाफ किया चालान की कार्रवाई।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। हाईकोर्ट के आदेश का असर। अयोध्या पुलिस ने बिना मास्क लगाए हुए घूमने वालों 2585 व्यक्तियों के खिलाफ किया चालान की कार्रवाई। थाना रौनाही में 290, कोतवाली नगर में 278, कैंट में 234, अयोध्या कोतवाली में 128, थाना राम जन्मभूमि में 100, पूराकलन्दर में 141 व गोसाईगंज थाने में 136 लोगों का किया गया चालान।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।