उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो, आईजीआरएस एवं कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अच्छे कार्यों का पांच मिनट का पीपीटी बना कर दें उसमें देखकर जिसका अच्छा कार्य होगा तो उसे शासन पर भेजा जाएगा। प्रत्येक विभाग नया कार्य क्या कर सकते हैं उसकी भी कार्य योजना बना ले। पिंक कार्ड योजना प्रदेश में कहीं नहीं चलाई गई जो जनपद चित्रकूट में लागू की गई है इसका भी एक पी पी टी बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि शासन को भेजा जा सके। अधिशासी अभियंता सिंचाई को भी निर्देश दिए कि मंदाकिनी पुनरोद्धार के जीवन रेखा पर भी पीपीटी बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम जो 1 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रहा है उसमें ब्लॉक व तहसील स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक जो माइक्रो प्लान बनाया गया है वह सभी विभागीय अधिकारी अभिलेखीकरण अवश्य करें अपने किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को नोडल बना दें तथा क्या कार्य हुए उसका ई- फाइल बनाकर उपलब्ध कराएं। कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर कार्यदायी संस्था को दिए की कार्यों पर तेजी लाई जाए तथा कार्यों की गुणवत्ता ठीक रहे इसका विशेष ध्यान दें। एवं हवाई पट्टी के विस्तारीकरण पर एयरपोर्ट अथॉरिटी, राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य पर तेजी लाएं मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि यह प्रोजेक्ट शासन की प्राथमिकता में है अपने स्तर पर समीक्षा अवश्य करें। रोजगार सृजन के कार्य पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाए। उप निदेशक कृषि से कहा कि किसान सम्मान निधि पर जिन किसानों को अभी तक लाभ नहीं मिला है उन्हें तत्काल उपलब्ध कराएं । श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन की समीक्षा पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मऊ व कसहाई कलस्टर में जो भी कार्य कराए जाने हैं उनका प्राक्कलन तैयार कराकर परियोजना निदेशक को उपलब्ध करा दें ताकि शासन स्तर पर डीपीआर भेजा जा सके।मनरेगा कन्वर्जेंस से संबंधित कार्य दायी संस्थाओं से कहा कि जो प्रोजेक्ट स्वीकृत है उन कार्यों पर तेजी लाएं तथा जो नए प्रस्ताव है उनको तत्काल डीसी मनरेगा को उपलब्ध कराएं और डीसी मनरेगा स्वीकृत कराकर संबंधित विभागों को दें तथा जिन प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है उसका निरीक्षण कर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि आपके कार्यों में तेजी नहीं है कार्यों पर तेजी लाई जाए। मनरेगा के कार्यो का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिन विभागों ने कोई अभी कार्य शुरू नहीं किए हैं उन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा कार्यों की प्रगति बहुत धीमी है इसमें प्रगति बढ़ाई जाए जिन कार्यों के भुगतान लंबित है उनको तत्काल कराएं। तथा मनरेगा के कार्यो का भुगतान सामग्री का पहले न करें और अधिक दर पर भुगतान कतई न दिया जाए नहीं तो मैं कठोर कार्यवाही करूंगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन के जो निर्माण होना है उसमें मनरेगा कन्वर्जेंस को बढ़ाया जाए।प्रधानमंत्री आवास निर्माण पर खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो आवास अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं तथा जिन लाभार्थियों को द्वितीय किस्त दिया जाना है उन्हें उपलब्ध कराएं जिन लाभार्थियों के द्वारा निर्माण नहीं कराया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही कराकर रिकवरी की व्यवस्था की जाए।कन्या सुमंगल योजना पर जो आवेदन पत्र संबंधित विभागों पर लंबित हैं उनका सत्यापन करके जिला प्रोबेशन अधिकारी को भेजा जाए। उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आदि संदर्भ पर कहा कि जिन विभागों के मामले डिफाल्टर व लंबित हैं उनको तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। अपर जिलाधिकारी से कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की रिपोर्ट सभी तहसीलों से लेकर उपलब्ध कराएं। आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच एप अधिक से अधिक डाउनलोड कराया जाए जो विभाग सक्रिय नहीं उन्हें सक्रिय करें अगले सप्ताह में प्रगति होना चाहिए। उन्होंने गौशाला के संचालन पर खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन गांव पर जमीन की समस्याएं हैं उन्हें उप जिला अधिकारी से संपर्क करके निस्तारण कराएं उन्होंने कहा कि जो गत वर्ष में गौशाला में संरक्षित किए गए थे उससे कम नहीं होना चाहिए।कहा की गौशाला पर गोवंशो को चारा भूसा की पर्याप्त व्यवस्था रहे मुझे कहीं पर समस्या नहीं मिलना चाहिए गौशाला पर घेराबंदी पर कटीली तार फेंसिंग न लगाएं उसमें जाली लगाकर घेरें और जो नई गौशाला बड़ी बन गई हैं उनमें क्षमता के अनुरूप गोवंश को रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि विकास भवन के बासरूम से गूगल मीट एप के माध्यम से गौशालाओं की समीक्षा की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि भरण-पोषण के लिए जो चेक लिस्ट लागू की गई है उन बिंदुओं पर पत्रावली भेजी जाए और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तत्काल भुगतान की कार्यवाही करें कोई भी गोवंश के भरण-पोषण की पत्रावली लंबित नहीं रहना चाहिए अगर जिस स्तर पर पत्रावली लंबित हुई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। समय से भुगतान कराया जाए।विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत ट्रांसफार्मर जो खराब है उन्हें तत्काल आपूर्ति कराई जाए तथा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो लाभार्थीपरख योजनाएं संचालित है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करा कर लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि पोषण माह के अंतर्गत जिन विभागों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं उसे अपने-अपने विभागीय लॉगिन पासवर्ड पर अपलोड अवश्य कराएं। सभी विकास खंडों में कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौशालाओं से दुधारू पशु दिलाए जाएं। मनरेगा कन्वर्जेंस तथा विभागीय बजट से नहरों की सिल्ट सफाई अभी से ही माइक्रो प्लान तैयार करा कर कराले तथा फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन से सैंपल का लक्ष्य बढाया गया है उसी के अनुसार कराएं सर्विलांस टीम को सक्रिय करके अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट कराया जाए एंटीजन टेस्ट व ट्रूनेट टेस्ट आर टी पीसीआर में जो संक्रमित मरीज पाए जाएं तो उन क्षेत्रों पर तत्काल हॉटस्पॉट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तक खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट के क्षेत्रों का प्रतिदिन भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले कहीं पर आवश्यक वस्तुओं को लेकर समस्या न हो सभी आसपास के क्षेत्रों पर विद्युत, पानी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा,उप निदेशक कृषि टी पी शाही सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्टर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.