राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सीतापुर की कमेटी बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-सीतापुर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सीतापुर इकाई द्वारा व्यापारियों की कमेटी सृजन व विशेष चर्चा बैठक सम्पन्न हुई ।

व्यापारियों की बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता द्वारा होटल संचालक अदित्य जैन को सीतापुर इकाई का उपाध्यक्ष युवा मनोनीत कर घोषणा की गई युवा व्यापारियों ने चित्रकूट दर्शन बस चलवाये जाने तथा सुलभ शौचालय,नाली,पार्किंग, जैसी धर्मनगरी की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें शानू गुप्ता ने समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा भरोषा दिया कहा कि व्यापारियों आमजन की समस्याओं के समाधान का प्रयास करने के लिए मेरा जीवन समर्पित है मानव संकट को दूर करने से मुझे आत्मीय सुख की प्राप्ति होती है आप सभी भय मुक्त होकर अपना व्यापार करें पूरा संगठन जुड़े हुए हर नागरिक के साथ खड़ा है व्यापारियों की अनदेखी उनका शोषण उत्पीड़न करने वाले सतर्क हो जाएं संगठन द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी प्रधानमंत्री मोदी जी व योगी जी द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका लाभ लेने के लिए सभी व्यापारियों को प्रेरित किया सीतापुर युवा अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके सम्मान किया ,मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल,मण्डल मंत्री विनोद आर्य,युवा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता,जिला संगठन मंत्री अमित काजू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष युवा दसरथ केसरवानी,सीतापुर अध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल,ने व्यापारियों को सम्बोधित किया सीतापुर इकाई से युवा अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, आदित्य जैन,शिवम गुप्ता,शिवकुमार ने सभी व्यापारियों को पटके पहनाकर स्वागत किया अभिषेक केसरवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया इस मौके पर आशीष सोनी,प्रिंस अग्रहरि,महामंत्री युवा आशीष केसरवानी,कोषाध्यक्ष सौरभ केसरवानी,संदीप गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता,नमन सिंह,विक्रम केसरवानी,कमलेश त्रिपाठी, अनुज अग्रवाल, आदि व्यापारी पदाधिकारी मौजूद रहें ।

ब्यूरो रिपोर्ट- अश्विनी कुमार श्रीवास्त चित्रकूट