शिक्षक संघ ने शहीद भगतसिंह को किया श्रद्धा से याद

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने बड़े जोर-शोर से शहीद भैकी जयंती मनाई एवं शहीद भगतसिंह को याद किया राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष नंदलाल केसरी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और शहीदे आजम सरदार भगतसिंह की जयंती पर बालिका स्कूल में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन के बाद विचार गोष्टि आयोजित करके उन्हें श्रद्धा से याद किया गया!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन ने कहा कि भगतसिंह ने देश को आजाद करवाने के लिये सब कुछ न्योछावर कर दिया  कम उम्र है ही देश के स्वाभिमान के खातिर फाँसी के फंदे पर चढ़ गये! 

सभी को उनके विचारो को जीवन मे अपनाना चाहिए!विचार गोष्टि में वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण सिंह,देवकरण नागर, राधेश्याम मीना, मदनलाल वर्मा,मोहनलाल मीना, प्रह्लाद योगी सहित ने विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद