राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केंद्र बारां द्वारा तरह तरह के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिनके माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनता को जागरूक किया जाता है। नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भावपुरा मे पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर व टीकम नागर ने ग्रामीण महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी व बच्चों को संतुलित आहार देने की सलाह दी | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बद्री बाई ने पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार फल हरी पत्तेदार सब्जियां व दाल खाने की सलाह दी | पौष्टिक आहार न खाने के कारण कमजोरी आ जाती है | कमजोरी व खून की कमी को दुर करने के लिए आयरन की खाने की सलाह दी जिससे महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य ठीक बना रहे | इस अवसर पर रीतिका चौधरी रीना लववंशी रीना रेगर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.