उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)अमेठी : सोमवार देर शाम उप जिलाधिकारी वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने पूर्ति निरीक्षक पर कारवाही को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय के लिए पैदल ही कुच कर दिया है। बताते चलें लॉकडाउन के समय अप्रैल माह में जय किसान आंदोलन संगठन से जुड़े लोगों ने कई ग्राम सभाओं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड बनवाने के लिए शासन से निर्धारित प्रारूप पर ग्राम विकास अधिकारी से प्रमाणित आवेदन पत्र मई में पूर्ति निरीक्षक तिलोई संजय कुमार को जब दिया तो संजय कुमार ने प्रति राशन कार्ड पर ₹30 फीडिंग के लिए मांगे पैसा नहीं रहने पर पूर्ति निरीक्षक ने आवेदन पत्र वापस कर दिया मई महीने से ही किसान इन आवेदन पत्रो को लेकर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी और मुख्य सचिव तक ज्ञापन दिया। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसानों का आरोप है कि कोटेदारों और निरीक्षक की मिलीभगत से पैसा लेकर ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी स्वामियों का, सरकारी पेंशन धारकों का, सरकारी नौकरो,और लाखों का गल्ला बेचने वाले का राशन कार्ड बनवा दिया गया। जिससे गरीब पत्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित है।किसान नेताओं ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक पर कार्यवाही पर जब तक नहीं होगी। हम जिले भर में घूम घूम कर विभाग को भष्टाचार बताएगे।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.