बच्चों की दक्षता परीक्षा का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 06 दिसम्बर 2019 (सू0वि)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 05, 06, 07, व कक्षा 08 के बच्चों की दक्षता परीक्षा का आयोजन छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 05, 06, 07 व 08 के बच्चों का विद्यालय स्तर पर सभी प्रधानाध्यापक परीक्षा करा लेंगे और हर कक्षा के अपने विद्यालय के दो बच्चों का चयन कर उनके नाम अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को 10 दिसम्बर 2019 तक उपलब्ध करा देंगे। इस प्रकार प्रत्येक विद्यालय से हर कक्षा के जो दो बच्चे चयनित किए जाएंगे, उनकी विकासखण्ड स्तर पर दक्षता परीक्षा होगी। यह दक्षता परीक्षा उस विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें माननीय विधायक व सांसदगण तथा मा0 मंत्रीगण के कर कमलों से दक्षता परीक्षा का शुभारंभ करा करके और उस दक्षता परीक्षा में जो प्रथम 10 स्थान विकासखण्ड लेवल पर प्राप्त करेगा उनको उनके अभिभावकों को और उनके अध्यापको को विकासखण्ड लेवल पर ही सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रकार प्रत्येक कक्षा के 10 बच्चे प्रत्येक विकासखण्ड पर चयनित होंगे इन सभी बच्चों की परीक्षा कक्षा वाइज जनपद स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विकासखण्ड से प्रत्येक कक्षा के 10 बच्चे आएंगे। 21 विकास खण्डों से प्रत्येक कक्षा के कुल 210 बच्चे हो जाएंगे और उनकी जिला स्तर पर जिला स्तरीय दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा के 210 बच्चों में से प्रथम 20 को जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा। प्रथम 20 बच्चों में जो प्रथम स्थान आएगा उनको रुपये 10000 का पुरस्कार, द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को 5000 का पुरस्कार, तृतीय स्थान पाने वाले को 3000 का पुरस्कार व चतुर्थ, पंचम, छठा, सातवां, आठवां, नवां एवं दसवां स्थान पाने वाले को रु0 1000 का पुरस्कार बच्चों को दिया जाएगा। प्रत्येक कक्षा के चयनित सभी 20 बच्चों को साइकिल भी दी जाएगी। कक्षा के चयनित 20 बच्चों कि अभिभावकों और अध्यापकों को भी परीक्षा समाप्ति के बाद परिणाम घोषित करने के उपरांत सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि इस कार्य के लिए अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दें। विकासखण्ड स्तरीय परीक्षा 15 दिसम्बर 2019 को होगी तथा जिला स्तरीय दक्षता परीक्षा जिला मुख्यालय पर 22 दिसंबर 2019 को होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकगणों को अवगत कराते हुए तैयारियां शुरू करा दे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर