एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी ने मारा छापा अधिकारियों में मचा हड़कंप आरटीओ ऑफिस।।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली – आरटीओ ऑफिस में दलालों की दबंगई का संज्ञान लेकर बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही दुकानदार और वहां पर भीड़ लगाए दलालों में हड़कंप मच गया। टीम को देख कई दुकानदार अपने शटर गिराकर मौके से फरार हो लिए। बहरहाल जिला प्रशासन की ओर से मौके पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे और कार्यालय के अंदर भीड़ के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में काउंटर ना होने की बात सामने आई है गौरतलब है कि आरटीओ ऑफिस के पास ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर पिछले कई दिनों से अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही थी। साथ ही कार्यालय के अंदर दलाली और कामकाज में पारदर्शिता को लेकर भी विभाग पर सवाल उठ रहा था। इसी बीच खबर आई कि ऑफिस के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ वहां के दलालों ने तमंचा तानकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। हालांकि इस प्रकरण में पुलिस की जांच चल रही थी। इसी बीच उप जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को कार्यालय पहुंचकर दलालों को सख्त संदेश देने का काम किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि मौके पर ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन की जल्द ही टीम बनाकर पैमाइश कराई जाएगी। संभव होगा तो गाड़ियों के फिटनेस के लिए जगह के अभाव में लोगों को जो इधर-उधर भागना पड़ता है उन्हें इसी सरकारी जमीन पर ही व्यवस्थाएं देने का प्रयास किया जाएगा। एसडीएम की जांच में उनके साथ मिल एरिया थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली