राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन 

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

केराकत जौनपुर।एक अक्टूबर, गुरुवार को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर कुटीर पी जी कॉलेज चक्के जौनपुर में एक विशेष रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन महाविद्याल के राष्ट्रीय सेवा योजना , प्राथमिक चिकित्सा इकाई एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ । शिविर का शुभारम्भ कुटीर महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य और मुख्य अतिथि मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जी ने एन०एस ०एस ० के वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान महादान होता है ,आप देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे । रक्त परीक्षण शिविर के आयोजन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों ने अपना रक्त परीक्षण कराकर रक्तदान करने का संकल्प भी लिया । परीक्षण शिविर के मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राथमिक चिकित्सा इकाई के प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा जी ने सभी उपस्थिति जनों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चक्के के कार्यक्रम अधिकारी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्री निवास तिवारी जी ने किया जबकि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्र जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार मिश्रा , सुरेश कुमार , सुप्रिया मौर्य , श्रृष्टि दूबे , मधु उपाध्याय स्वेता सिंह, प्रिंस मिश्रा ,मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे ।

अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक