उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण जो 1 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक चलेगा का वर्चुअल लांचिंग शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ अंतर विभागीय के जन सहयोग से संचारी रोग नियंत्रण का लगातार तीन वर्ष से कार्यक्रम चल रहा है जिसमें अच्छे परिणाम आए हैं। पहले प्रदेश के 38 जनपदों पर हजारों मौतें होती थी और मौत के आंकड़े नियंत्रण में नहीं आ रहे थे मार्च 2017 में जब से हमारी सरकार बनी तो स्वास्थ्य विभाग के साथ अंतर विभागीय समन्वय का गठन किया गया जिसमें स्वयंसेवी संगठनों, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ आदि का सहयोग लिया गया जिसमें दिमागी बुखार सहित अन्य रोगों पर नियंत्रण पाया गया उसमें सभी विभाग मिलकर अच्छा कार्य किया है, मस्तिष्क ज्वर की बीमारी को 40 व 45 वर्षों से पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता ने इस समस्या से गुजरे हैं जो मुख्य कारण शासकीय उपेक्षा के शिकार थे जब से हमारी सरकार बनी तो बीमारी से बचाव के कौन-कौन सी व्यवस्था हो सकती है उसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को जोड़कर गठन किया गया जिसमें सभी विभाग अपने अपने कर्तव्य को निभाया तो आज इसका परिणाम प्रदेश में अच्छा आया जिसमें वर्ष 2016 में दिमागी बुखार के मरीज 4353 में 715 मृत्यु, वर्ष 2017 में 54 17 में 748 मृत्यु, वर्ष 2020 में 823 में से 25 मृत्यु हुई यह सफलता की एक नई कहानी है, इस बीमारी का बचाव सावधानी ही है। यह अंतर विभागीय समन्वय की ही देन है कि दिमागी बुखार सहित अन्य बीमारियों पर काबू पाया गया डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अच्छा कार्य किया स्वच्छ भारत मिशन में प्रत्येक परिवार को एक-एक शौचालय दिया गया जिससे कि लोग खुले में शौच से मुक्त के साथ रोगों के बचाव के लिए दिया गया ग्राम व शहर पर व्यापक पैमाने पर शौचालय बनाए गए हैं ओडीएफ के लक्ष्य को प्राप्त किया गया। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हैंड पंप, पाइप लाइन के माध्यम से व्यवस्था की गई इस वर्ष के आज तृतीय चरण के संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है मैं सभी क्षेत्रों के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देता हूं जिन्होंने कोरोनावायरस को देखते हुए उन्होंने अपने दायित्वों को निभाया है और संचारी रोग नियंत्रण पर कार्य किया है शासन पर बैठे अधिकारी जनपद के अधिकारियों व जनपद के जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया है उनको शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए पिछले 3 वर्षों के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र पर अच्छे कार्य हुए हैं प्रदेश में एंबुलेंस सेवा को सक्रिय किया गया और व्यापक पैमाने पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाएं आदि उपलब्ध कराई गई हैं।पंचायती राज विभाग द्वारा अब सामुदायिक शौचालय ग्रामों में बनाए जा रहे हैं हर घर नल की योजना लागू की गई है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी शिक्षा विभाग के द्वारा प्रभात फेरी व अन्य जागरूकता के कार्यक्रम किए गए, बाल विकास ने पोषाहार का वितरण कार्यक्रम किया इसी प्रकार सभी संबंधित विभाग अपने अपने कार्य को सफलतापूर्वक किए इस दौरान संक्रमण का काल चल रहा है इस में सावधानी बरतने की जरूरत है आने वाले त्योहारों पर भीड़भाड़ से बचे दो गज की दूरी मास्क जरूरी को अपनाएं सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई आदि कार्य कराए जाएं कोरोनावायरस की लड़ाई हम आप सब मिलकर लड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे जिन बच्चों को टीके नहीं लगे हैं उन्हें सावधानी बरते हुए टीके लगाएं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी चित्रकूट में जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज को निर्देश दिए कि 1 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का अभियान चलाया जाना है उसमें शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्य कराए जाएं तथा सभी अंतर विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके कार्य कराए जाएं कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ध्रुव कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर बी एल गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.