उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट – जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी के मार्गदर्शन और उनके निर्देशों के अनुसार जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर में कोल समाज एवं अन्य योजनाओं से वंचित लोगों के नए आधार कार्ड बनाने एवं खाते से वंचित लोगों के खाता खोलने उनको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु एक महा अभियान ,मेरा आधार, मेरा सम्मान, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दो मोबाइल वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के दौरान अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम राम उदरेज यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी, आर्यावर्त बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सियाराम द्विवेदी, इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार विशंभर नाथ, बैंक अधिकारी विवेकानंद, अनिल कुमार मौर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को उक्त कार्यक्रम प्रारंभ करवाने के लिए शुभकामनाएं दी और मुख्य विकास अधिकारी ने भी उक्त कार्यक्रम को सराहा l जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि पूरे विकासखंड का माइक्रो प्लान तैयार करा कर जिन लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाता आदि योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उनको शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जाए उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह को निर्देश दिए कि जिन लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाता खुल जाए तो अग्रणी जिला प्रबंधक से संपर्क करके पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में उक्त ,मेरा आधार, मेरा सम्मान, कार्यक्रम विकासखंड मानिकपुर के किहुनिया न्याय पंचायत के समस्त ग्राम पंचायतों में क्रमशः आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारंभ आज ग्राम पंचायत अमचुर नेरूवा से किया जा रहा है जहां पर उक्त कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2020 से 5 अक्टूबर 2020 तक रहेगा इसके बाद ग्राम पंचायत किहुनिया में उक्त कार्यक्रम 6 अक्टूबर 2020 से से 8 अक्टूबर 2020 तक रहेगा इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी उक्त कार्यक्रम को किया जाएगा और समस्त समाजों के विशेषकर कोल समाज के एवं अन्य वंचित समाज के उन व्यक्तियों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है जिनके खाते अभी तक नहीं खुले हैं जनपद में इस प्रकार का अभियान कार्यक्रम लगातार चलाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा l
उक्त कार्यक्रम की सफलता में खंड विकास अधिकारी मानिकपुर, सहायक विकास अधिकारी मानिकपुर, ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम प्रधान एवं वहां के सम्मानित ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित रहेगा और खंड शिक्षा कार्यालय मानिकपुर एवं मऊ के आधार ऑपरेटर का भी इसमें विशेष योगदान रहेगा l आर्यावर्त बैंक मारकुंडी से दो बैंक मित्र एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से मारकुंडी पोस्ट ऑफिस के अधिकारी भी उक्त कैंप में मौजूद रहेंगे और सभी लोगों का सहयोग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा l
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.