राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील के खेड़ी गांव में कालीबाई मीणा के तीये की रस्म पर राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा एवं मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के सदस्यों द्वारा मृत्युभोज का आयोजन नहीं करने के लिए मृतका के परिजनों को समझाया। इस पर मृतका के पुत्रों शोराम मीणा,जोरावर मीणा, मन्नालाल मीणा, अर्जुन मीणा, मुकेश मीणा ने मृत्युभोज नहीं करने की घोषणा की। जिसका समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस अवसर पर मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष घांसीलाल मीणा, छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज मीणा छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा, मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज मीणा, पूर्व प्रधान बाबूलाल मीणा,मांगीलाल मीणा पूर्व सरपंच गांगटी,प्रदीप मीणा लाड़पुरिया, देवेन्द्र मीणा परोलिया,बलराम मीणा रांई ,मुरलीधर मीणा सरपंच रांई, मोहनलाल मीणा खेड़ी, धीरेन्द्र मीणा बरड़ावदा,चोथमल मीणा अध्यापक कोहनी ,हरिसिंह मीणा अध्यापक,बलराम मीणा अध्यापक रावां,देवीलाल मीणा प्रधानाध्यापक सहित समाज के सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.