*भटवाड़ा गांव में नया कुआं बस्ती का आम रास्ते की प्रशासन द्वारा पैमाईश नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मांगरोल क्षेत्र के भटवाड़ा गांव में नया कुआ बस्ती का आम रास्ते की प्रशासन द्वारा पैमाइश न करने को लेकर ग्राम पंचायत ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी मांगरोल 5 नवम्बर समीपवर्ती ग्राम भटवाड़ा में रास्ते के विवाद को लेकर नया कुआ बस्ती में रहने वाले ग्रामीणो के आम रास्ते की पैमाइश न करने का प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान में की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच सुशीला मीणा ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है कि गुरूवार तक प्रशासन आम रास्ते की पैमाइश करके रास्ता खुलासा कराए प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाही में ढिलाई बरत रहा है अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शुक्रवार से इस समस्या के नेतृत्व मे उपजिला कलक्टर आफिस का घेराव करके आम अनशरण आंदोलन की चेतावनी दी है।

महिला कैलाश बाई संतोष बाई सुमन, नाटी बाई,राजेशबाई गिर्जाबाई आदि ने बताया कि नया कुआ बस्ती के रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसके समाधान के लिए कुछ युवा 28 नवंबर को मोबाइल टावर पर चढ़ गए थे । वही विद्यालय में बस्ती में रहने वालो के बच्चे एसडीएम और पुलिस व पंचायत प्रशासन की समझाइश पर 30 नवंबर को कार्य शुरू करने का आश्वासन देकर नींचे उतारा गया था। लेकिन तीन-चार दिन बाद भी समस्या समाधान की दिशा में संतोषजनक प्रगति नहीं हो पा रही है जिससे मोहल्ले की महिलाओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल*